हस्बैंड से हाउस हस्बैंड बनने का सफर,

 सबसे पहले इसे पढ़े।

इस लेख में बिना किसी चित्र के। एक बाप, पति, बेटा, बड़ा भाई और एक ऐसा इंसान अपने बीत रहे जीवन अनुभवों को साझा कर रहा है। जो आप ही की तरह एक आम इंसान है । तो अगर आपका समय बहुत कीमती है, तो कृपया इस लेख को पढ़ने में अपना समय खराब ना करें ।


समय के आगे किसी की नही चलती।

नमस्कार दोस्तों इस लेख को पढ़ने वाले आप सभी साथियों को बता दूं कि यदि आपके पास समय की कमी है, या आपका समय बहुत कीमती है। तो कृपया इस लेख को पढ़ने में अपना समय खराब न करें। क्यूं की इसमें आपका नुक्सान है।

मैं अपने जीवन काल के उस समय से गुजर रहा हूं,जो शायद सभी को नसीब नहीं होता। तो जो लोग लोग पढ़ने को तैयार हैं, उनके साथ सुरू करते हैं। साथियो सबसे पहले आपको अपने बारे मे थोडी जानकारी दे, दूं मेरा नाम पंकज यादव है। और मेरी उम्र 29 साल है। उम्र का जिक्र क्यों किया है, ये आपको आगे पता चलेगा। सारा खेल इस उमर का ही है। तो साथियों मेरी पैदाइश उत्तर प्रदेश की है, और मैं पिछले 28 सालों से दिल्ली में निवास करता हूं। मैं शादी सुदा हूं और एक बेटी का बाप हूं। फिल्हाल के लिए इतनी जानकारी काफी है। बाकी की बाद में दूंगा। टॉपिक पर आते हैं। दोस्तों इस ब्लॉग वेबसाइट को बनाते समय मेरे मन में था कि यहां से थोड़ी बहुत आमदनी होगी तो जिंदगी की गाड़ी को थोड़ा धक्का लगेगा। वैसे तो मैं बहुत स्मार्ट हूं, और सारे काम किसी एक्सपर्ट की तरह करता हूं। मैं हर काम को करने से पहले पूरी प्लानिंग करता हूं, उसके बाद ही किसी काम को अंजाम देता हूं। और आज तक मैं अपने जीवन में इसे नियम को फॉलो करता आया हूं। पर इस इंटरनेट की दुनियां में बहुत टेंशन है भाई पता नही लोग कैसे महिने के 2 लाख रूपए कमाते हैं। मै तो फेल हो गया, फेल हो गया से मेरा मतलब है, मैने तो आज तक एक रुपया भी नहीं कमाए। और ऐसा भी नहीं है की माने रिसर्च नही किया। मैं ने पूरे 1 साल इन्हीं सब चीजों को समझने की कोशिश की है। पीछले 1 साल मे फेसबुक,इंस्ट्राग्राम, टीविटर YouTube, website, सभी जगह ठकठखा के देख लिया बिना पईसा आपको वहां कोई भी नही पूछेगा। और हम इतने बड़े लेखक भी नहीं हैं, की लोगों को अपने शब्दों के जाल में बांध लें। तो हमारी दाल कहां गलेगी। वैसे 

 मैं बताऊं मैं सब से अच्छा क्या काम कर सकता हूं। मैं  लोगों को बहुत ध्यान से सुनता हूं। कोई अच्छा गाता है, कोई अच्छा बजाता है, कोई अच्छा बोलता है, इसमें मुझे बहुत सुकून मिलता है। और पहले मैं इंटरनेट पर यही करता था। पर भला हो इन youtube के मास्टरों का जिन्हों ने हमे ये बताया की कैसे एक कम पढ़ा लिखा आदमी भी, ऑनलाइन घर बैठे लाखों रुपए कमा सकता है। और वो भी बिना एक रुपया खर्च किए। बताओ ये भी कोई बात है मुझे जब इस बारे मे पता चला तो, मुझे अपने आप पर बहुत गुस्सा आया। की लोग लाखो रुपए कमा रहे हैं, और मैं इन फालतू की videos में घुसा हुआ हूं। मैने भी फैसला किया की अब मैं भी महिने के लाखों रुपए कमाऊंगा। और मैंने एक YouTube channel शुरू कर लिया जिसपर मैं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने लगा। पर वो कहते हैं ना गुरु बिना ज्ञान अधूरा। मेरा वो प्रॉजेक्ट फेल हो गया। इतनी मेहनत से स्क्रिप्टिंग,एडिटिंग, और एक्टिंग करने के बाद भी कोई अच्छा नतीजा नहीं निकला। फिर मैंने एक और तारिका देखा Quora से पैसे कैसे कमाएं। सवाल, जवाब करने लगा पर वहां भी इंग्लिश लेख में ही पैसे कमा सकते हैं। हिंदी वाले में नही। पर मैंने दोनों ही भाषा में वहां भी तक़रीबन 8 महिने काम किया। कोई फायदा नहीं मैं अपनी जिंदगी के पूरे 1 साल 5 महिने लगा चूका हूं। और अभी तक इंटरनेट से 1 रूपए की भी कमाई नही की है। वो अलग बात है कि 4200 रूपए का मैं अपना mobile recharge करवा चूका हूं। पर वो तो मुझे कारवाने ही पड़ते चाहें मैं काम करू या ना करूं। पर मेरी मेहनत तो थी। खैर,आगे बढ़ते हैं। दोस्तों Quora में मैने हिंदी भाषा में कुछ कमा लिया है। मैने Quora साइट में एक स्पेस बनाया था। वहां पर तक़रीबन 2300 फॉलोअर बन गए हैं। बस मुझे अपनी इतनी ही कामयाबी दिखती है। Youtube, और quora se फेल होने के बाद भी मैने हार नहीं मानी। मैने प्लान बनाया की अब मैं एक वेबसाईट बनाऊंगा। और उस पर एफिलिएट मार्केटिंग करूंगा, और उस वेबसाईट का लिंक Quora पर अपने स्पेस में शेयर करूंगा। तो मैने इस ब्लॉग वेबसाईट का निर्माण किया। फिर amazon का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन कर लिया। पर यहां भी सारा खेल पैसे का है गुरु। यहां भी डोमेन नेम होस्टिंग खरीदो, बहुत टेंशन है भाई। मेरे इतने छोटे से अनुभव से मैं बस आपको इतना बता सकता हूं, की आज के समय में अगर आपके पास पैसा है तो ही आप पैसा कमा सकते हो। नही तो आप यहां नही कहीं भी फेल होंगे। हाला की मैं एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हूं, 9to 8pm की और ये सब काम मैं अपने खाली समय में करता हूं। खालीसमय वो समय होता है जिसमे पहले कान में लीड लगा के गाने सुनता था, फनी विडियो देखता था, हॉलीवुड movies देखता था। ये सब बंद कर के हम इंटरनेट से पैसा कमाने के तरीके खोज रहे हैं। खैर अब बात करते हैं, ऊपर टाइटल में लिखे शब्दों की। दोस्तों एक कहावत है की समय से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी को नहीं मिला जैसा की मैने बताया मैं एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता हूं। मेरा मतलब है करता था, पीछले महिने अचानक मेरे पेट में दर्द होने लगा दिन भर तो ये दर्द कम था तो मैंने सामको आते ही डाक्टर से दावा लेली क्यों की मैं अपने घर पर एक लोता कमाने वाला हूं। तो मैं अपनी सेहत पर नजर बनाएं रहता हूं। पर दावा खाने के बाद भी जब रात भर दर्द से राहत नहीं मिली, तो मैंने सुबह काम से छुट्टी ली और सीधे सरकारी हॉस्पिटल गया वहां बढ़िया से चेकअप हवा और डॉक्टर ने कहा लीवर में सूजन है। 20 दिन की दवा देकर बोला 10,15 दिन आराम करना है कोई भारी वजन नही उठाना है। मैंने अपने मन में सोचा हो गया काम, पहले ही हॉस्पिटल के चक्कर में 5 दिन छुट्टी हो गई है। और 10 दिन और कैसे होगा। मैं बहुत परेशान हो गया। मेरी एक महीने की तनख्वाह 16000, रूपए है। पर बचता कुछ भी नहीं दिल्ली जैसे शहर में रहना जहां पानी भी खरीद कर पीना हो। और जब आप आधा महीना घर बैठे जाएं , उस समय जो आपको मेहसूस होगा वो बहुत भ्यावे होगा। दूध वाले से लेके कमरे का किराया सब आपको इतना ज्यादा लगता है की आप एक एक पैसा बचाने लगते हैं। पर भूखे रह कर भी पैसा बचाना ठीक नही होगा क्यू कि जिंदा रहना जरूरी है। यही सब सोच कर मेरी पत्नी ने नौकरी करने का फैसला किया। उसने एक टेलीसेलर कंपनी मे नोकरी शुरू कर दी पर उसको वहां टारगेट पूरा करना होगा तभी उसको अच्छे पैसे मिलेंगे। नही तो खाली हाथ रहना होगा। अब तो ऊपर वाला बचाए। मैं अब थोड़ा ठीक हो गया हूं, तो मैने नाइट में फूड डिलेवरी का काम शूरू करने की सोच रहा हूं। पर मुझे नही लगता की अगले महीने मैं अपने कमरे का किराया दे पाऊंगा। नही सोचा था कि कभी ऐसा समय भी आयेगा। पर क्या करें जिंदगी है जीना तो पड़ेगा। कहने में बहुत बुरा लग रहा है पर अगर आप मेरी ठोड़ी भी मदद कर पाए तो आपका बहुत बड़ा अहसान होगा। इस अहसान के बदले में मैं केवल आपको धन्यवाद दे सकता हूं। 

              आप मेरी ठोड़ी भी मदद कर सकते हों।

 UPI, 8376057578

         Bank account, 

 Bank name: Bank of India

 Account no: 609810110008944

      IFSC : BKID0006098

चलिए आगे बढ़ते हैं। जिंदगी कैसे कैसे बदलती है और समय का चक्कर कैसे घूमता है। 

इसे अनुभव करें। जब तक आप एक हस्बैंड होते हैं, तब तक आपकी जिम्मेदारियां भी एक हस्बैंड की ही होती हैं। पर जैसे ही आप एक हाउस हस्बैंड बन जाते हैं, तो आपकी जिम्मेदारियां पूरी तरह से बदल जाती है । तब आपके ऊपर ना सिर्फ हस्बैंड, उसके अलावा हाउस हस्बैंड की भी जिम्मेदारियां आ जाती हैं। और उन जिम्मेदारियों को पूरा करने में जो कठिनाई  सामने आती हैं उसका अनुभव बहुत अलग होता है। जब तक मैं एक जिम्मेदार हस्बैंड था तब तक मेरी जिम्मेदारी इतनी ही थी कि मुझे किसी भी हाल में अपने परिवार को खुश रखना है स्वस्थ रखना है।

पर जैसे ही मैं हाउस हस्बैंड बना मेरे सोचने का तरीका और मेरे काम करने का ढंग दोनों बदल गया। हालांकि मैं नाइट में जॉब करता हूं, पर फिर भी मेरे सोचने का तरीका बदल गया है अब मैं अपनी बेटी के डायपर पर ध्यान देता हूं कि उसे कब बदलना है । उसका हाथ पैर कब धोना है उसे कब  खाना खिलाना है कब दूध पिलाना है उसे कब सुलाना है इन सब चीजों का ख्याल मुझे पहले नहीं था ना ही मैं इन सब चीजों पर ध्यान रखता था। क्योंकि तब मेरे घर पर मेरी धर्मपत्नी थी पर अब वह भी घर चलाने में मेरा हाथ बटा रही है तो मेरे मन ने  अपने आप ही अपना स्वभाव बदल लिए। पहले मैं एक अच्छा पिता बनना चाहता था अच्छा पति बनना चाहता था। पर अब मुझे उन दोनों के साथ एक अच्छी मां का भी रोल निभाना पड़ रहा है। यह अनुभव बहुत अलग है और आप में से बहुत कम लोगों को यह मौका मिला होगा। दोस्तों जब हम एक हस्बैंड होते हैं तो हम अपनी वाइफ की जिम्मेदारियों को बहुत हल्का नापते हैं। हमें लगता है कि वह घर पर रहती हैं तो घर पर रहना कोई बड़ी बात नहीं है पर ऐसा नहीं है घर पर रहना बहुत बड़ी बात है, और अगर आप एक मर्द है उसके बाद आप घर पर रहकर अपने बच्चे की देखभाल कर रहे हैं। और आपकी बीवी कमाने जा रही है तो यह हमारे समाज की नजरों में, थोड़ा असहज महसूस कराने वाला समय होता है। जब एक मर्द घर पर अकेला होता है और उसकी पत्नी ऑफिस में काम कर रही हो तो उस मर्द को अपनी आंखों का खास ध्यान रखना पड़ता है। कि कहीं कोई पड़ोसन किसी के साथ उसका नाम कर किसी प्रकार का लांछन ना लगा दे। मेरे हिसाब से ये जिम्मेदारी उठाना सब से ज्यादा कठिन है सब से सावधान रहने वाला पॉइंट। मैं इसे ही मानूंगा, क्योंकि यह ऐसा कार्य है जो आपका घर तोड़ सकता है आपके घर की सारी खुशियां छीन सकता है। Next day,




टिप्पणियाँ